बलिया: बेर तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट, अधेड़ की मौत, मृतक के परिजनों ने किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फेफना थाने के मटिही गांव में बीते रविवार की सुबह बेर तोड़ने को लेकर दो पक्ष भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों के विरोध के चलते पुलिस …

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फेफना थाने के मटिही गांव में बीते रविवार की सुबह बेर तोड़ने को लेकर दो पक्ष भीड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक अधेड़ की मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों के विरोध के चलते पुलिस को शव कब्जे में लेने में पांच घंटे लग गए। अधेड़ की पुत्रवधू की तहरीर पर पुलिस ने एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

बता दें कि मटिही गांव में लोचन राजभर के दरवाजे पर बेर का पेड़ है। रविवार की सुबह गांव के उपेंद्र सिंह का भांजा कुछ युवकों के साथ पत्थर मारकर बेर तोड़ रहा था। इसी दौरान लोचन राजभर (62) को पत्थर का टुकड़ा लग गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई। इसी दौरान कुछ और लोग पहुंचे और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।

परिजनों का आरोप है कि मारपीट में लोचन राजभर की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। लेकिन, परिजनों ने शव कब्जे में लेने से रोक दिया। कहा कि इस मामले में मौके पर ही न्याय किया जाए। सूचना पर एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी, एसडीएम रसडा दीपशिखा सिंह, सीओ सदर, प्रभारी निरीक्षक नरही प्रवीण सिंह, कोतवाल रसड़ा राजीव सिंह, थानाध्यक्ष दुबहर आरके सिंह, फेफना थानाध्यक्ष सुनील चंद तिवारी, महिला थानाध्यक्ष और पुलिस फोर्स पहुंच गई।

इसके बाद पुलिस पांच घंटे की मशक्कत के बाद शव कब्जे में ले पाई। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लोचन की पुत्रवधू पूनम राजभर की तहरीर पर पुलिस ने उपेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया। आरोपी को हिरासत में लेने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। एडिशनल एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Money Laundering Case: बढ़ी नवाब मलिक की मुश्किलें, पीएमएलए कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

संबंधित समाचार