Shane Warne Death: शेन वॉर्न की मौत कैसे हुई? थाईलैंड पुलिस की जांच में सामने आई बड़ी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की थाईलैंड में हुई मौत को लेकर जांच जारी है। सोमवार को थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल ही है, इसमें अभी तक कोई संदिग्धता नहीं पाई गई है। थाईलैंड पुलिस …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की थाईलैंड में हुई मौत को लेकर जांच जारी है। सोमवार को थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल ही है, इसमें अभी तक कोई संदिग्धता नहीं पाई गई है।

थाईलैंड पुलिस की ओर से सोमवार को बयान जारी किया गया है। खबर के मुताबिक, ‘पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें मेडिकल ओपिनियन यही है कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल ही हुई है। पुलिस जल्द ही इसके अनुसार कानूनी जानकारों से बात करेगी।

आपको बता दें कि शेन वॉर्न चार दोस्तों के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। चार मार्च की शाम को उनकी मौत की खबर सामने आई थी। वॉर्न और तीन अन्य दोस्त प्राइवेट विला में रुके हुए थे। इसी दौरान रात को खाने के समय शेन वॉर्न जब नीचे नहीं आए, तो एक दोस्त उन्हें देखने के लिए गया था। इसी दौरान वॉर्न अचेत अवस्था में मिले। तभी दोस्तों ने उन्हें CPR के जरिए जान बचाने की कोशिश की। इसी दौरान एम्बुलेंस को भी फोन किया। वॉर्न को इमरजेंसी में थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया। हॉस्पिटल में भी वॉर्न को पांच मिनट तक CPR दी गई, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

थाईलैंड पुलिस ने शुरुआत में ही किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार करने को कहा था। पुलिस ने शेन वॉर्न के तीन दोस्तों से भी पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें : शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, कही दिल छू लेने वाली बात…देखें वीडियो

संबंधित समाचार