Shane Warne Death : मौत से पहले शेन वॉर्न ने की थी मसाज की बुकिंग, CCTV फुटेज में नजर आईं चार महिलाएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह नेचुरल बताई गई है।दावा किया गया कि किसी भी तरह की कोई संदिग्धता नहीं है। वहीं, थाईलैंड के जिस रिसॉर्ट में वॉर्न का शव मिला है, वहां की CCTV फुटेज सामने आई है। इस फुटेज से कई सवाल खड़े हो …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह नेचुरल बताई गई है।दावा किया गया कि किसी भी तरह की कोई संदिग्धता नहीं है। वहीं, थाईलैंड के जिस रिसॉर्ट में वॉर्न का शव मिला है, वहां की CCTV फुटेज सामने आई है। इस फुटेज से कई सवाल खड़े हो गए हैं। वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए चार थाई महिलाएं रिसॉर्ट में आई थीं।

थाईलैंड पुलिस को जो CCTV फुटेज मिली है, उसमें दिखाया गया है कि चार महिलाएं वहां से निकल रही हैं। ये शेन वॉर्न के शव मिलने से चंद मिनट पहले ही हुआ था। इन्हीं चार में से एक महिला के अनुसार, उनकी पांच बजे की बुकिंग थी, जिसमें उन्हें मसाज, फुटमसाज और नेल ट्रीटमेंट के लिए बुलाया गया था।

डेली मेल के रिपोर्ट के मुताबिक,  जब महिला वॉर्न के कमरे के पास पहुंची और दरवाजा खटखाया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद उसने अपनी बॉस को मैसेज कर बताया कि वॉर्न दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। जब उनका दरवाजा बहुत देर तक नहीं खुला तो दोस्तों ने रूम को खोला और तभी वो बेहोश पाए गए थे। इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और दोस्तों ने शेन वॉर्न को CPR दिया। महिलाओं के मुताबिक, उन्हें शेन वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए बुक किया गया था।

आपको बता दें कि शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड के सामुजान विला में हुआ था, जहां पर वह अपने दोस्तों के साथ छुट्टी मनाने के लिए आए हुए थे।

ये भी पढ़ें : मानसिक रूप से परेशान हैं शाकिब अल हसन, इंटरनेशनल क्रिकेट से मांगा ब्रेक तो भड़के बोर्ड अध्यक्ष

संबंधित समाचार