मेरठ की सात विधानसभा सीटों में से चार पर भाजपा को मिली बढ़त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। जिले की सात विधानसभा सीटों में से तीन पर सपा रालोद गठबंधन आगे चल रहा है जबकि चार सीटों पर भाजपा को बढ़त मिली हुई है। 2017 के विधानसभा चुनाव में मेरठ की सात में से छह सीटों पर भाजपा विजयी रही थी और सिर्फ शहर सीट सपा की झोली में आ सकी थी। …

मेरठ। जिले की सात विधानसभा सीटों में से तीन पर सपा रालोद गठबंधन आगे चल रहा है जबकि चार सीटों पर भाजपा को बढ़त मिली हुई है। 2017 के विधानसभा चुनाव में मेरठ की सात में से छह सीटों पर भाजपा विजयी रही थी और सिर्फ शहर सीट सपा की झोली में आ सकी थी।

फिलहाल मिले रुझानों के अनुसार शहर सीट पर 19वें राउंड में सपा के रफीक अंसारी को 79925 वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के कमल दत्त शर्मा को 63031 वोट मिले हैं। जबकि कैंट सीट पर 16वे राउंड में भाजपा के अमित अग्रवाल को 72 हजार 818 मत प्राप्त हुए हैं और सपा गठबंधन की मनीषा अहलावत को 22 हजार 351 मत मिले हैं।

मेरठ दक्षिण सीट पर 17वें राउंड में डॉ सोमेन्द्र तोमर को 60689 मत मिले हैं जबकि सपा के आदिल चौधरी को 50318 वोट प्राप्त हुए हैं। किठौर सीट पर 15वें राउंड में सपा के शाहिद मंजूर को 64090 वोट और भाजपा के सत्यवीर त्यागी को 42236 वोट मिले हैं।

सिवालखास सीट पर 17वें राउंड में सपा के गुलाम मोहम्मद को 58131 वोट और भाजपा के मनिन्द्र पाल सिंह को 58098 वोट मिले हैं। हस्तिनापुर सीट पर 16वें राउंड में भाजपा के दिनेश खटीक को 62899 वोट मिले जबकि सपा के योगेश वर्मा को 57535 वोट मिले हैं।सरधना सीट पर 16वें राउंड में भाजपा के संगीत सोम को 60716 वोट और सपा के अतुल प्रधान को 57794 मत मिले हैं। मतगणना अभी जारी है।

पढ़ें- विकेट खराब नहीं था लेकिन हमारे पास बल्लेबाज ही नहीं बचे थे : मिताली

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'