पीलीभीत: त्योहारों पर खुराफात का अंदेशा, छह मई तक निषेधाज्ञा लागू

अमृत विचार, पीलीभीत। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के बाद त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से निपटाने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। खुराफात का अंदेशा होने पर निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गई है। मातहतों को भी अलर्ट रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। एडीएम वित्त एवं राजस्व राम सिंह …

अमृत विचार, पीलीभीत। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के बाद त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं परंपरागत तरीके से निपटाने के लिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। खुराफात का अंदेशा होने पर निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू कर दी गई है। मातहतों को भी अलर्ट रहकर निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीएम वित्त एवं राजस्व राम सिंह गौतम की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा है कि चुनाव संपन्न हो चुके हैं। आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षाएं, होली, शव-ए-बरात, रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, ईद-उल-फितर समेत कई पर्व हैं। इस दौरान निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए अराजक/असमाजिक तत्वों के सहयोग से कुछ संगठन समाज में विभिन्न जातियों, सम्प्रदायों और जन सामान्य के बीच खुराफात कर फिजा बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इसे देखते हुए जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है, जोकि छह मई तक लागू रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: नशा करने के लिए नहीं दिए रुपये तो कर दी वृद्धा की हत्या

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे