ICC Women’s World Cup : बांग्लादेश नौ रन से जीता, पाकिस्तान को मिली लगातार चौथी हार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी महिला टीम को 9 रन की हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 234 रन बनाए थे, जवाब में …

नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सोमवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तानी महिला टीम को 9 रन की हार झेलनी पड़ी। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 7 विकेट पर 234 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 225 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन का शतक बेकार गया।

बांग्लादेश की तरफ से फरगाना हक ने शानदार पारी खेली और 71 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए और एक छोर को संभाले रखा। इनके अलावा भी कप्तान निगर सुल्ताना ने 46, शरमीन अख्तर ने 44 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। पाकिस्तान की ओर से सिदरा अमीन ने 104 रनों की पारी खेली, इसमें 8 चौके शामिल थे। जबकि ओपनर नाहिदा खान ने 43 रन बनाए और कप्तान बिस्माह मरुफ ने 31 रनों की पारी खेली। लेकिन इनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया।

Image

बांग्लादेश की ओर से रुमाना अहमद ने 2 और फाहिमा खातून ने 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में यह लगातार चौथी हार है, ऐसे में उसका वर्ल्डकप प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। प्वाइंट टेबल में भी पाकिस्तान की टीम सबसे नीचे पहुंच गई है। बांग्लादेश महिला टीम की यह किसी भी वर्ल्डकप में पहली जीत है। बता दें कि महिला वर्ल्ड कप की प्वाइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ नंबर एक पर है, जबकि भारतीय टीम तीन मैच में दो जीत के साथ नंबर दो पर है।

ये भी पढ़ें : मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण पदक, तिलोतमा सेन को 17-9 से हराया

 

संबंधित समाचार