मुरादाबाद: महिला पर लगाया रकम हड़पने के लिए झूठी शिकायत करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। अगवानपुर चौकी क्षेत्र में महिला ने दो कटिया का सौदा करके युवक से 28 हजार 600 रुपये ले लिए। बाद में दोनों पशु दूसरे को बेच दिया। रकम वापस मांगने पर महिला ने गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। सिविल लाइंस के अगवानपुर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। अगवानपुर चौकी क्षेत्र में महिला ने दो कटिया का सौदा करके युवक से 28 हजार 600 रुपये ले लिए। बाद में दोनों पशु दूसरे को बेच दिया। रकम वापस मांगने पर महिला ने गंभीर आरोप लगाना शुरू कर दिया। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

सिविल लाइंस के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कलाली निवासी यामीन ने बताया कि मोहल्ला ढाप निवासी महिला से उसने 28 हजार 600 रुपये की दो कटिया खरीदी थी। पूरे पैसे लेने के बाद महिला ने पशुओं के चारा खाने का हवाला देते हुए कहा कि सुबह दोनों को लेते जाना। यामीन के अनुसार जब सुबह वह खरीदे हुए पशु लेने पहुंचा तो पता चला कि महिला ने उन्हें किसी और को बेच दिया है।

इस पर यामीन ने पैसे वापस मांगे तो उसने दो दिन में रकम लौटाने को कहा। यामीन का आरोप है कि इसके बाद रकम वापस देने की बजाय आरोपी महिला झूठे आरोप लगाते हुए सिविल लाइंस थाने में शिकायत कर दी। जिससे यामीन का शांति भंग में चालान भी कर दिया गया।

अब भी महिला गंभीर आरोप लगा रही है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में यामीन ने अपने रुपये वापस दिलाने और आरोपी महिला पर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में एसएसपी ने सिविल लाइसं एसएचओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

संबंधित समाचार