अयोध्या: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, तीन बदमाश घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र में हांसापुर गांव के पास डबल नहर पर सोमवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए। तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में स्वाट, थाना कोतवाली नगर व थाना कैण्ट की पुलिस टीम …

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र में हांसापुर गांव के पास डबल नहर पर सोमवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए। तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस कार्रवाई में स्वाट, थाना कोतवाली नगर व थाना कैण्ट की पुलिस टीम शामिल रही।

बताया जाता है कि स्वाट व थाना कोतवाली नगर की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। चेंकिग के दौरान वांछित बदमाश अयोध्या शहर से नाका की तरफ आ रहे थे। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और अग्रसेन तिराहा के पास रोकने का प्रयास किया गया। इसी दौरान एक गाड़ी में सवार बदमाश पुलिस को देख रायबरेली रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर रायबरेली रोड स्थित डबल नहर पुलिया पर रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए हांसापुर मोड़ से डाभासेमार स्टेडियम रोड की तरफ भागने लगे।

बदमाशों की ओर से किए गए फायर में एक गोली थाना कैंट के वाहन संख्या यूपी 42 एजी 0725 पर लगी। जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करते हुए नहर मोड़ के पास ही आत्मसमर्पण के लिए कहा गया लेकिन बदमाश लगातार फायरिंग करते रहे।

पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में तीनों शातिर बदमाशों को गोली लगी। पंकज निषाद पुत्र महेंद्र निषाद निवासी लेधौरा थाना अहिरौला आजमगढ़, अजय यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी कंधरापुर थाना कंधरापुर आजमगढ़ और अखिलेश पासवान पुत्र विशुनधारी निवासी सहाबुद्दीनपुर थाना बिलरिया आजमगढ़ शामिल हैं। घायल बदमाशों के पास से एक अदद मोबाइल रीयल मी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, एसबीआई, 5600 रुपये बरामद किया गया है।

इसके अलावा 6 अन्य विभिन्न मोबाइल, एक अदद 32 बोर पिस्टल व 2अदद खोखा व 2 अदद कारतूस 32 बोर और 2 अदद 315 बोर तमंचा 4 अदद खोखा कारतूस व 6 अदद कारतूस 315 बोर के साथ मारुति स्विफ्ट डीएल 8 सीएच 9699 बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश आजमगढ़, अम्बेडकरनगर में कई घटनाओं शामिल रहे हैं।

पढ़ें- आगरा: कच्चा तेल दे रहा आम जनता को झटका, रोज सुबह बदलता है पेट्रोल-डीजल का दाम

संबंधित समाचार