बरेली: होली पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, गौवंश को काटने की थी तैयारी, लोग पहुंचे तो जख्मी कर भागे
बरेली, अमृत विचार। एक ओर जहां लोग होली के जश्न में डूबे हुए है। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इस माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। बुधवार रात को भी गौंवश को काटकर माहौल बिगाड़ने की पूरी तैयारी थी। मगर लोगों को इसकी भनक लगी तो बदमाश गौवंश को जख्मी कर फरार हो …
बरेली, अमृत विचार। एक ओर जहां लोग होली के जश्न में डूबे हुए है। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इस माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं। बुधवार रात को भी गौंवश को काटकर माहौल बिगाड़ने की पूरी तैयारी थी। मगर लोगों को इसकी भनक लगी तो बदमाश गौवंश को जख्मी कर फरार हो गए। जिसकी वजह से लोगों में खासा गुस्सा भरा हुआ है। हालांकि गौवंश को उपचार के लिए भेज दिया गया है। मोहल्ले के लोगों ने बारादरी थाने में तहरीर देकर मामले की जांच पड़ताल की गुहार लगाई है।
पीली मिट्टी मोहल्ले की है घटना
दरअसल, मामला बारादरी थाना क्षेत्र के पीली मिट्टी मोहल्ले का है। यहां रहने वाले रूप सिंह यादव ने बताया कि वह करीब 10 सालों से डेयरी व्यवसाय से अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार रात उनकी गाय और भैंसे तबेले में बंधी हुई थीं, लेकिन किसी तरह गाय खुलकर बाहर गली में आ गई। इस दौरान रात करीब एक बजे स्कूटी सवार दो गौ-तस्करों ने गाय का वध करने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह मोहल्ले के लोगों को भनक लगने पर शोर-शराबा सुनकर आरोपी भागने में कामयाब रहे।
गाय के ऊपर धारदार हथियार से किए गए वार
उन्होंने बताया कि गाय के एक पैर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। जिसके बाद उन्होंने तुरंत डायल 112 को इसकी दी। वहीं मोहल्ले में लगे सीसीटीवी की फुटेज मिलने के बाद शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा है।
इसे भी पढ़ें-
बरेली: बिथरी चैनपुर में दो मुंह वाले सांप की तस्करी करने वाला गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
