बालों में सरसों का तेल लगाने से पहले जान लें ये बातें, हो सकते हैं यह भारी नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस सीजन में सबसे ज्यादा आपके बालों पर असर पड़ता है। गर्मी में बाल ड्राई, डल और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में सरसों का तेल से मसाज करने से बालों को फायदा पहुंचा सकता है। सरसों के तेल में मोनोअनसेचुरेटेड फैट, पॉलीअनसेचुरेटेड फैट और सैचुरेटेड फैट …

लखनऊ। गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इस सीजन में सबसे ज्यादा आपके बालों पर असर पड़ता है। गर्मी में बाल ड्राई, डल और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में सरसों का तेल से मसाज करने से बालों को फायदा पहुंचा सकता है। सरसों के तेल में मोनोअनसेचुरेटेड फैट, पॉलीअनसेचुरेटेड फैट और सैचुरेटेड फैट होता है जो बालों की डीप कंडीशनिंग के लिए हेल्प करता है। सरसों के तेल के यूज़ से बाल नरिश, शाइनी और सॉफ्ट बनते हैं।

तो आज हम आपको सरसों के तेल के इस्‍तेमाल से पहले कुछ बातों के बारे में बताना चाहते हैं तो आपके लिए जरूरी है।

ऑयली स्कैल्प पर लगाना

अगर आपके स्कैल्प ऑयली हैं तो इस तेल का यूज़ ना करें। ऐसा करने से सरसों का गाढ़ा तेल स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर देता है और हाइड्रेशन में कमी लाता है।

पैच टेस्ट

सरसों तेल को यूज़ करने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर कर लें। ऐसा करने से अगर इससे कोई एलर्जी होगी तो आप इसके साइड इफेक्‍ट से बच जाएंगे।

रात भर लगाए रखना

बहुत से लोग बालों में सरसों का तेल लगाकर रात भर छोड़ देते हैं जिसकी वजह से तेल के ऑयली मॉलिक्यूल्स चिपके रहते हैं और शैंपू करने पर भी नहीं निकलते। ऐसे में आप शैंपू करने से आधा घंटा पहले इसे बालों में लगाएं।

ठंडा तेल

सरसों का तेल हमेशा गर्म करके ही बालों पर लगाना चाहिए। ऐसे बालों में चिपके हुए फैट मॉलिक्यूल्स अलग-अलग हो जाते हैं और ये हल्का हो जाता है। जिससे ये बालों की रोम में इजीली एब्‍जॉर्ब हो जाता है और बाल नरिश हो जाते है।

पढ़ें-पीलीभीत: सुनगढ़ी पुलिस ने बिछड़े मासूम को परिवार से मिलाकर दी मुस्कान

संबंधित समाचार