MLC चुनाव: बीजेपी ने गौतमबुद्ध नगर-बुलंदशहर सीट से नरेंद्र भाटी को बनाया उम्मीदवार
गौतम बुद्ध नगर। एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने गौमत बुद्ध नगर से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने नरेंद्र सिंह भाटी को भाजपा का उम्मीदवार बनाया है। नरेंद्र भाटी 2021 में सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि …
गौतम बुद्ध नगर। एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने गौमत बुद्ध नगर से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने नरेंद्र सिंह भाटी को भाजपा का उम्मीदवार बनाया है। नरेंद्र भाटी 2021 में सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें बड़ा पद देगी।
बीजेपी ने भाटी को गौतमबुद्ध नगर-बुलंदशहर सीट से एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि एक समय नरेंद्र सिंह भाटी सपा के बड़े नेताओं में शुमा होते थे। वो मुलायम सिंह यादव के करीबी माने जाते थे। लेकिन जैसे ही अखिलेश ने सपा की कमान संभाली तो मुलायम सिंह यादव कमजोर हो गए, जिसके बाद भाटी ने सपा को छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।
यह भी पढ़ें; पीलीभीत: दौड़ में पिछड़े तराई के दिग्गज, डॉ. सुधीर गुप्ता बने प्रत्याशी
