शाहजहांपुर: रमेश प्रधान सहित 10 अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसओजी टीम व थाना जैतीपुर पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय नकबजनी गिरोह के मुखिया रमेश प्रधान सहित 10 लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने रंगदारी सहित नकबजनी की आधा दर्जन घटनाओं का भी खुलासा किया है। थाना जैतीपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम जैतीपुर में रंगदारी …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसओजी टीम व थाना जैतीपुर पुलिस टीम ने अंतरजनपदीय नकबजनी गिरोह के मुखिया रमेश प्रधान सहित 10 लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इसी के साथ पुलिस ने रंगदारी सहित नकबजनी की आधा दर्जन घटनाओं का भी खुलासा किया है।

थाना जैतीपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम जैतीपुर में रंगदारी के मामले में आरोपियों की तलाश में थी, तभी शुक्रवार को वादी शाकिर खां ने सूचना दी कि जिन लोगों ने उससे 18 लाख की रंगदारी ली है, उन लोगों को उसने खेड़ा बझेड़ा की तरफ जाते हुए देखा है। सूचना पर टीम ने खेडा-बझेडा चौराहा पर घेराबंदी कर मुठभेड़ में सरगना सहित 10 लोगों को रात 8 बजे गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए लोगों में सोमनाथ पाठक , सुधीर कुमार मौर्य, अमरनाथ वाल्मीकि निवासी गांव रधौली कला थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली, चमन उर्फ चांद मिया उर्फ बाली निवासी मोहल्ला डाकखाना रोड कस्बा व थाना इस्लामनगर बदायूं, अरविंद सिंह निवासी जगत पिपरथना(जगतियापुर) थाना गढिया रंगीन, हाल निवासी मथुरापुर थाना सीबीगंज बरेली, रमेश प्रधान निवासी चंदौखा चिता पुख्ता थाना दातागंज बदायूं ,अखिलेश उर्फ पिंटू निवासी जगत पिपरथना, हाल निवासी मथुरापुर थाना सीबीगंज बरेली, गोविंद निवासी ग्राम दिंदासपुर थाना सकलडिहा चंदौली, वीरेश निवासी ग्राम मनैना थाना गंगीरी चौराहा जनपद अलीगढ, अमरपाल निवासी गांव हाजीपुर थाना कटरा, मूल निवासी कस्बा व थाना गढिया रंगीन शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि रमेश प्रधान के खिलाफ बदायूं, कन्नौज, औरेया, राजस्थान आदि स्थानों पर 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके साथियों पर भी कई मामले दर्ज हैं। लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी। पकड़े गए सभी आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं।

ये भी पढ़ें-

बदायूं: दो पक्षों के विवाद में चले लाठी-डंडे, पथराव में दो पुलिस कर्मी समेत छह घायल

संबंधित समाचार