Shabaash Mithu का टीजर हुआ OUT, इंडियन कैप्टन के रोल में छाया Taapsee Pannu का जलवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में तापसी पन्नू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का रोल अदा कर रही हैं। रिलीज टीजर में मिताली राज की उपलब्धियों की बात की गई है। टीजर की शुरुआत क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में तापसी पन्नू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का रोल अदा कर रही हैं। रिलीज टीजर में मिताली राज की उपलब्धियों की बात की गई है। टीजर की शुरुआत क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ के चीयर करने और कमेंट्री से होती है।

इसके बाद मिताली नंबर 3 की जर्सी पहने तापसी पन्नू मैदान में उतरती हैं। बल्लेबाजी करने के लिए तैयार तापसी पन्नू का चेहरा नजर आता है।

एक्ट्रेस ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जेंटलमेन से भरे गेम में उसने इतिहास बदलने की कोशिश नहीं की बल्कि अपनी कहानी लिखी।

फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में तापसी पन्नू के साथ एक्टर विजय राज भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म मिताली राज की क्रिकेट जर्नी और स्ट्रगल पर बेस्ड है।

तापसी काफी लंबे समय से फिल्म की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए प्रोफेशनल क्रिकेट की ट्रेनिंग भी ली है।

पढ़ें-अयोध्या: दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की उठ रही मांग, इंसाफ की गुहार लगा रही जनता

 

संबंधित समाचार