झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में निकाली गयी शहीद श्रद्धांजलि यात्रा
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) में बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पिंत की गयी साथ ही शहीद श्रद्धांजलि यात्रा भी निकाली गयी। विश्वविद्यालय एकीकरण शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के आज तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा अमर स्वतंत्रता …
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) में बुधवार को शहीद दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पिंत की गयी साथ ही शहीद श्रद्धांजलि यात्रा भी निकाली गयी।
विश्वविद्यालय एकीकरण शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के आज तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा अमर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में शहीद श्रद्धांजलि यात्रा निकाली साथ ही उनकी याद में लगाए गए नारों से विश्वविद्यालय गूंज उठा। राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यालय एकीकरण शिविर के तीसरे दिन ने स्वयंसेवकों ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को नमन किया।
कैंडल मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर मुन्ना तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर डॉ़ तिवारी ने कहा कि एनएसएस हमेशा से ही शहीदों का सम्मान करता रहा है शहीदों से हमारी भावनाएं जुड़ी हैं, राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार अपने वीर शहीदों को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता पाण्डेय, नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: बरेली: 7 अप्रैल से होंगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं