देवरिया में दो किशोरियों की तालाब में डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुन्दू क्षेत्र में गुरूवार को सुअर चराने गई दो किशोरियों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने यहां बताया कि क्षेत्र के भरौली गांव निवासी पतरु की बेटी खुशबू (12) और छोटेलाल बासफोड़ की बेटी छाया (10) आज सुबह सुअर चराने बैैरौना …
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के खुखुन्दू क्षेत्र में गुरूवार को सुअर चराने गई दो किशोरियों की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी नवीन चौधरी ने यहां बताया कि क्षेत्र के भरौली गांव निवासी पतरु की बेटी खुशबू (12) और छोटेलाल बासफोड़ की बेटी छाया (10) आज सुबह सुअर चराने बैैरौना ताल के तरफ गई हुई थी।
दोनों किशोरियां तालाब में स्नान करने के लिये तालाब में गई तो गहरे पानी में जाने से दोनों किशोरियां डूब गई। ग्रामीणों ने प्रयास के बाद दोनों को तालाब से निकाला गया लेकिन तब तक दोनों की डूबने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: जयश्री राम,बुलडोजर बाबा के नारों के साथ अमित शाह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
