बोले विधायक- योगी ने मेडिकल कॉलेज से लेकर करोड़ों की योजनाओं तक बहुत कुछ दिया और अब…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। कपिलवस्तु में 10 सौ करोड़ की योजनाएं मिली, मेडिकल कॉलेज मिला, अब छोटी-मोटी खराब सड़क जैसी जन समस्याएं हैं, वह भी पूरी हो जाएंगी, योगी आदित्यनाथ ने बहुत कुछ दिया है, यह कहना है कपिलवस्तु से विधायक श्याम धनी राही का। उन्होंने यह बात गुरुवार को राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर …

लखनऊ। कपिलवस्तु में 10 सौ करोड़ की योजनाएं मिली, मेडिकल कॉलेज मिला, अब छोटी-मोटी खराब सड़क जैसी जन समस्याएं हैं, वह भी पूरी हो जाएंगी, योगी आदित्यनाथ ने बहुत कुछ दिया है, यह कहना है कपिलवस्तु से विधायक श्याम धनी राही का। उन्होंने यह बात गुरुवार को राजधानी स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर कही।

उन्होंने विधायक दल की बैठक से पहले कहा कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं,उन्हीं के नाम पर चुनाव लड़ा गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास और सुशासन के नाम पर चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि कपिलवस्तु विधानसभा में जो भी कमी होगी वह भी योगी आदित्यनाथ पूरी कर देंगे।

पार्टी लेती है फैसला

भारतीय जनता पार्टी के नेता व बलिया सदर सीट से विधायक दयाशंकर सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री बनाया जा सकता है,ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, जब वह गुरुवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे, इस दौरान उनसे नई जिम्मेदारी मिलने पर सवाल पूछा गया तो, तब उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी उसका स्वागत है, यहां व्यक्ति नहीं पार्टी तय करती है, हम पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर काम करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-सीतापुर: दबंगों ने कोटेदार व उसके परिवार को पीटा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

संबंधित समाचार