Yogi Sarkar 2.0: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साक्षी
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। योगी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रधामंत्री मोदी व अपने हजारों समर्थकों के साथ-साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली। राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ शुरु हुआ शपथ ग्रहण समारोह …
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। योगी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रधामंत्री मोदी व अपने हजारों समर्थकों के साथ-साथ बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली।
राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों के साथ शुरु हुआ शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ। फिर भारत माता की जय के नारों से पूरा स्टेडियम गूंज उठा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अनुमति के बाद योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह शुरु हुआ।
मुख्यमंत्री आवास से गया था मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों के पास फोन
शपथ ग्रहण से पहले विधायकों को सीएम आवास से फोन गया है। जिन्हें मंत्री बनना है उन्हें फोन कर बुलाया गया है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन है। शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रिभोज करेंगे। राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है। इनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को रात्रिभोज का निमंत्रण है।
