योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर गोरखपुर के मंदिरों में दीप जलाकर मनाई गईं खुशियां
गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर गोरखपुर कलाकार संघ के आह्वान पर महानगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ के पश्चात कलाकारों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर ऐतिहासिक एवं पौराणिक सूर्यकुंड धाम में उत्सव जैसा वातावरण रहा। नगर निगम ने धाम को फूलों और झालरों से सजाया। शपथ ग्रहण के …
गोरखपुर। योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर गोरखपुर कलाकार संघ के आह्वान पर महानगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ के पश्चात कलाकारों ने दीप जलाकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर ऐतिहासिक एवं पौराणिक सूर्यकुंड धाम में उत्सव जैसा वातावरण रहा। नगर निगम ने धाम को फूलों और झालरों से सजाया। शपथ ग्रहण के बाद धाम परिसर में गोरखपुर कलाकार संघ एवं सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में उत्सव शुरू हो गया, वैदिक रीति से सूर्यनारायण की पूजा की गई,लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिष्ठान वितरण करते हुए बधाइयां दी।

वरदा आर्ट इंस्टिट्यूट के कलाकारों ने बधाई गीत गाया। इस अवसर पर धाम में 1100 दीप जलाकर भारत माता की महाआरती की गई। दीपों की रोशनी से सूर्यकुंड धाम जगमगा उठा।दीपदान का शुभारंभ गोरखपुर कलाकार संघ के संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी प्रेमनाथ, वरदा आर्ट इंस्टिट्यूट की अध्यक्ष रीना जायसवाल एवं सूर्यकुंड धाम विकास समिति के संयोजक संतोष मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
तत्पश्चात भारत माता की महाआरती की गई। इस अवसर पर कलाकारों ने भजन गाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह एवं आभार ज्ञापन प्रहलाद खरे ने किया। इस अवसर पर धाम में मदन राजभर कनक लता मिश्रा, पलक सिंह, रंजना सिंह, साक्षी, यादव शिवानी, अभय सिंह, लक्ष्य गुप्ता आदि अनेकों लोग उपस्थित थे।
इसी क्रम में बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर एवं मंगला माता मंदिर वरिष्ठ संगीत कलाकार डॉ मिथिलेश तिवारी एवं विश्व मोहन तिवारी की अगुवाई में क्षेत्र के लोगों ने मंदिर को दीपों से सजाया और बजरंगबली की आरती उतारी। वहीं झारखंडी शिव मंदिर में साहित्यकार आशा मिश्रा की अगुवाई में भगवान शिव की आराधना की गई एवं दीप जलाकर दोबारा मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ के दीर्घायु होने की कामना की गई। सुरेंद्र प्रजापति ने करीब 20 किलो रंगोली भी बनाई।
इस मौके पर भास्कर विश्वकर्मा, सुशील गुप्ता आदि उपस्थित रहे। गोरखनाथ में वरिष्ठ रंगकर्मी मानवेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में दीप जलाकर भगवान शंकर की आरती की गई ,जबकि मोहद्दीपुर गोपाल मंदिर में रंगकर्मी अजीत प्रताप सिंह एवं मंदिर से जुड़े लोग ने सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी और निर्धारित समय पर दीप प्रज्वलित कर योगी आदित्यनाथ के लंबी आयु की कामना की। इसी क्रम में ग्रीन सिटी कॉलोनी गोरखनाथ में श्रीमती सविता वर्मा जैमिनी पैराडाइज परिसर में डॉक्टर चारुशीला सिंह एवं रितेश शाही की अगुवाई में दीप जलाए गए।

दुर्गा मंदिर मेडिकल कॉलेज, अविका, बसंत बिहार कॉलोनी राप्ती नगर में श्रीमती प्रमिला दुबे ने, सुभाष चंद्र बोस नगर स्थित संकटमोचन मंदिर में डीआईडी डांस ग्रुप के डायरेक्टर संदीप पांडेय, हनुमानगढ़ी मंदिर में वरिष्ठ रंगकर्मी रवीन्द्र रंगधर, मानसरोवर मंदिर अंधियारी बाग में विक्रमादित्य, दाउदपुर स्थित काली मंदिर परिसर में अर्पिता सिंह राजपूत की अगुवाई में भगवान की आराधना की गई एवं मंदिर को दीपों से सजाया गया एवं उसे प्रज्वलित किया गया।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर जिले में दिखा उत्साह, बांटी गईं मिठाइयां
