अमरोहा : डीएम ने पोषण पखवाड़ा रैली को दिखाई हरी झंडी
अमरोहा, अमृत विचार। शनिवार को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में फीता काटकर पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। साथ ही पोषण पखवाड़े रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण पखवाड़े को सफल बनाने तथा लोगों को अधिक से अधिक …
अमरोहा, अमृत विचार। शनिवार को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े के तहत जिलाधिकारी बाल कृष्ण त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में फीता काटकर पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। साथ ही पोषण पखवाड़े रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने रैली में शामिल आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण पखवाड़े को सफल बनाने तथा लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का आह्वान किया।
यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मोहल्लों से होकर निकाली गई, जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका द्वारा स्वास्थ्य ही असली सोना है, जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना है, बच्चों को बीमारियों से बचाएं, आयरन, जिंक व विटामिन ए की खुराक पिलाएं, चलो सब ये जागरूकता फैलाएं, सुपोषण दिवस साथ मिलकर मनाएं आदि स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया।
