कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत ने उठाए कई बड़े कदम: डॉ. सूर्यकांत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में रविवार को स्टेट लेबल रिफ्रेशर एवं सीएमई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजधानी के लगभग 150 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आईएमए-एएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि कोरोना …

लखनऊ। राजधानी के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भवन में रविवार को स्टेट लेबल रिफ्रेशर एवं सीएमई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजधानी के लगभग 150 डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आईएमए-एएमएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। डॉ. सूर्यकांत ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत ने कई कदम उठाए, दुनिया में सबसे जल्दी वैक्सीन बनाने का काम भारत ने ही किया, साथ ही ऐसी चीजें जैसे पीपीई किट, वेंटिलेटर एवं मास्क आदि का महामारी के दौरान रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे इंडियन बैंक समूह के एफजीएम पंकज त्रिपाठी ने कहा कि भारत के चिकित्सकों ने महामारी के दौरान अहम भूमिका निभाई है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चिकित्सा व्यवस्था को निजी क्षेत्र में मजबूत करने के लिए तमाम ऐसी स्कीम निकाली,जिससे अस्पतालों को अपग्रेड करने के साथ ही नए अस्पतालों के निर्माण के लिए आसानी से लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

आईएमए लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. मनीष टंडन ने कहा कि स्टेट लेवल रिफ्रेशर कोर्स एवं सीएमई से चिकित्सक समुदाय को चिकित्सा क्षेत्र में आए दिन हो रहे नए बदलाव के बारे में जानकारी होती है, जिससे जनमानस का फायदा होता है। आईएमए के प्रवक्ता डॉ.प्रांजल अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में अलग-अलग की विशेषता रखने वाले 27 विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया है।

जिसमें मानसिक, लीवर,स्किन, बाल, फेफड़ा तथा शरीर के अन्य अंगों में होने वाली बीमारियों की रोकथाम तथा उसके इलाज में आने वाली नई तकनीकों तथा विधा के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रिंग में दिखाया दमखम

संबंधित समाचार