लखनऊ: फार्मासिस्ट फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके आवास पर मिलकर बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के हित में पूर्ण मनोभाव से कार्य करने को कहा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कर्मचारी हमारे अंग है …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके आवास पर मिलकर बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के हित में पूर्ण मनोभाव से कार्य करने को कहा। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि कर्मचारी हमारे अंग है और कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार कार्य करेगी।

फार्मासिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के साथ पूरे प्रदेश के सभी विधाओं और संस्थानों में फार्मेसिस्टों के स्तर में सुधार होगा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि जल्द ही कुछ प्रमुख मांगों के साथ प्रतिनिधिमंडल दोबारा उनसे मुलाकात कर संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराएगा, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति व्यक्त की है। सुनील यादव के साथ फेडरेशन के संयोजक के के सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी नायक, उपाध्यक्ष ओपी सिंह, महामंत्री अशोक कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पति से विवाद के बाद पत्नी ने कीटनाशक पदार्थ खाकर दी जान

संबंधित समाचार