कर्नाटक हिजाब मामला: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दाखिल की याचिका
नई दिल्ली। कर्नाटक हिजाब मामले में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वहीं इसके अलावा उलेमाओं की संस्था ‘समस्त केरल जमीयतुल उलेमा’ ने भी याचिका दाखिल की है। इन याचिकाओं में कहा गया है कि कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला इस्लामिक कानून की गलत व्याख्या के तहत दिया गया …
नई दिल्ली। कर्नाटक हिजाब मामले में अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वहीं इसके अलावा उलेमाओं की संस्था ‘समस्त केरल जमीयतुल उलेमा’ ने भी याचिका दाखिल की है। इन याचिकाओं में कहा गया है कि कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला इस्लामिक कानून की गलत व्याख्या के तहत दिया गया है। मुस्लिम लड़कियों को स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन कर आने की अनुमति मिलनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें-
बंगाल विधानसभा में बीजेपी और टीएमसी विधायक के बीच मारपीट, असित मजूमदार बोले- मैं जख्मी हुआ
