अयोध्या: पीएम किसान सम्मान निधि…सर्वर हुआ डाउन, केवाईसी कराने के लिए दर-दर भटक रहे किसान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ई-केवाईसी की अनिवार्यता किसानों के लिए संकट बन गई है। केन्द्र सरकार की आधा दर्जन से अधिक योजनाओं में भी इसकी अनिवार्यता हो जाने से जिले में सर्वर बेपटरी हो गया है। इसे खुद जिला कृषि अधिकारी के बी सिंह भी स्वीकार रहे हैं। हालांकि उनका कहना है …

अयोध्या। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत ई-केवाईसी की अनिवार्यता किसानों के लिए संकट बन गई है। केन्द्र सरकार की आधा दर्जन से अधिक योजनाओं में भी इसकी अनिवार्यता हो जाने से जिले में सर्वर बेपटरी हो गया है। इसे खुद जिला कृषि अधिकारी के बी सिंह भी स्वीकार रहे हैं। हालांकि उनका कहना है केवाईसी की अंतिम तिथि 31 मार्च से आगे बढ़ सकती है लेकिन अधिकृत सूचना अभी तक नहीं आई है।

किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए जनसेवा केन्द्र पर जाकर ऑनलाइन केवाईसी कराना है, लेकिन जनसेवा केन्द्र पर ऑनलाइन केवाईसी कराने के लिए लोगों को दिन भर इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि ऑनलाइन केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। सर्वर फेल होने से ऑनलाइन केवाईसी नही हो पा रही है। जयप्रकाश ओझा ने बताया कि सर्वर नही चल रहा है, जिससे कई दिनों से जनसेवा केंद्र का चक्कर काट रहे हैं।

अजय कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की अगली राशि भुगतान से पहले जनसेवा केंद्र से से ऑनलाइन केवाईसी कराना था, लेकिन सर्वर धीमी होने से किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किसान धर्म कुंवरि ने बताया कि जनसेवा केन्द्र पर कई बार गया, लेकिन सर्वर न चलने से बैरंग लौटना पड़ा।

जनसेवा केन्द्रों के प्रभारी प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि सर्वर काफी धीमा चल रहा है। पीएम किसान पाने वाले किसानों की भीड़ लगी रहती है। सर्वर धीमा होने से इक्का दुक्का ही किसानों का आॅनलाइन केवाईसी हो पाती है। वहीं जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि न्याय पंचायत स्तर तक कर्मचारी लगाए गए हैं। सर्वर पर दबाव बढ़ने के कारण ऐसा हो रहा है।

यह भी पढ़ें:-नैनीताल: चुनाव चिन्ह कुर्सी के फ्रीज होने के बाद अब चल रहा उक्रांद का मंथन

संबंधित समाचार