लखनऊ: मनीष उर्फ मांगे को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। फर्जी दस्तावेज छापने, मानव तस्करी, सेक्स रैकट रैकेट चलाने और कई युवतियों से बहला-फुसलाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में फंसे मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे को पुलिस एक बार फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में है। चार्जशीट दायर करने से पूर्व कई अहम बिन्दुओं पर पूछताछ बाकी ज्ञात हो कि …

लखनऊ। फर्जी दस्तावेज छापने, मानव तस्करी, सेक्स रैकट रैकेट चलाने और कई युवतियों से बहला-फुसलाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले में फंसे मनीष प्रताप सिंह उर्फ मांगे को पुलिस एक बार फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

चार्जशीट दायर करने से पूर्व कई अहम बिन्दुओं पर पूछताछ बाकी

ज्ञात हो कि गत 11 फरवरी को मनीष उर्फ मांगे को अमीनाबाद थानांतर्गत शिवाजी रोड पर गिरफ्तार किया गया था। मामले में दो पीड़ित युवतियों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मनीष के सहयोगी कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया। 8 मार्च को मनीष को महज आठ घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। अब चार्जशीट दायर करने से पूर्व पुलिस मनीष से दोबारा रिमांड पर लेकर कई अन्य बिन्दुओं पर पूछताछ करने की तैयारी में है।

चमन और अमित की अबतक गिरफ्तारी नहीं

मनीष के छोटे भाई चमन और दोस्त अमित की अबतक गिरफ्तार नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस की ओर से दोनों के खिलाफ पीसीआर कार्रवाई की जा चुकी है। अब रिमांड पर लेकर पुलिस मनीष से चमन और अमित के बारे में भी फिर से पूछताछ कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: व्यापारी के बंद घर से चोरों ने उड़ाए 12 लाख के गहने व नकदी

संबंधित समाचार