बाराबंकी: औद्योगिक गलियारा बनाने के लिए किसानों ने सौंपा नायब तहसीलदार को सहमति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित किये जाने के समर्थन में खरसतिया, गोसूपुर, भिखरा आदि गांव के किसानों ने बुधवार दोपहर को दोबारा उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ शालिनी प्रभाकर से मिल कर अपनी समस्या का ज्ञापन देने आए। उनकी अनुपस्थित में नायब तहसीलदार ऋतुराज शुक्ल को लिखित सहमति पत्र औद्योगिक गलियारा बनाए जाने …

बाराबंकी। लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे किनारे औद्योगिक गलियारा विकसित किये जाने के समर्थन में खरसतिया, गोसूपुर, भिखरा आदि गांव के किसानों ने बुधवार दोपहर को दोबारा उप जिलाधिकारी हैदर गढ़ शालिनी प्रभाकर से मिल कर अपनी समस्या का ज्ञापन देने आए। उनकी अनुपस्थित में नायब तहसीलदार ऋतुराज शुक्ल को लिखित सहमति पत्र औद्योगिक गलियारा बनाए जाने का दिया है।

ज्ञापन देने वालों में बीरेन्द्र सिंह, गोसूपुर प्रधान दीपू मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राम भीख त्रिवेदी, कोटेदार राम सिंह सहित सैकडो की संख्या मे किसान शामिल रहे। इन लोगों ने ज्ञापन कॉपी में लिखा है कि औद्योगिक गलियारा बनने से हम लोगों को घर बैठे रोजगार मिल जाएगा ।हमें कहीं बाहर  काम धंधा ढूंढने के लिए नहीं जाना पड़ेगा यह भी लिखा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं। वह फर्जी किसान हैं उनके नाम भूमि नहीं लिखी है।

यह भी पढ़ें-चिराग पासवान को उनके पिता को आवंटित बंगले से बेदखल करने के लिये सरकार ने भेजा दल

संबंधित समाचार