बरेली: बेटियां होने पर महिला को पीटकर घर से निकाला
बरेली, अमृत विचार। दो बेटियां होने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। ससुराल वाले उसके पति का दूसरा निकाह कराने की बात कह रहे हैं। पीड़ित महिला ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ल हजियापुर की रहने वाली हिना …
बरेली, अमृत विचार। दो बेटियां होने से नाराज ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाल दिया। ससुराल वाले उसके पति का दूसरा निकाह कराने की बात कह रहे हैं। पीड़ित महिला ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ल हजियापुर की रहने वाली हिना फातिमा ने बताया कि कुछ साल पहले उनका निकाह देवचरा निवासी चांद बाबू के साथ हुआ था।
निकाह के कुछ दिन बाद ही ससुरालियों ने उस पीटना शुरू कर दिया। परिवार न टूटे इसलिए महिला सब कुछ सहन करती रही। इसके बाद महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया। इस बात से ससुराल वाले और ज्यादा नाराज हो गए। इसके बाद ससुराल वालों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया। महिला ने गुरुवार को इसकी शिकायत एसएसपी से की है। एसएसपी ने बारादरी पुलिस को मामले की जांच कर दोष पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए है।
ये भी पढ़ें-
