अनुपम खेर ने पिता पुष्कर नाथ के साथ शेयर की फोटो, बोले- कश्मीर लौटने के लिए…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी है, जिसे देश के लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में अनुपम खेर ने एक कश्मीरी पंडित ‘पुष्कर नाथ’ का रोल प्ले किया, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। एक्टर अनुपम खेर ने …

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी है, जिसे देश के लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म में अनुपम खेर ने एक कश्मीरी पंडित ‘पुष्कर नाथ’ का रोल प्ले किया, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया।

एक्टर अनुपम खेर ने अपने पिता पुष्कर नाथ के साथ अपनी यादों को ताजा करते हुए तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा- ‘ये मेरे पिता #पुष्करनाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर थी। इस तस्वीर के 11 दिनों के बाद ही उनका निधन हो गया था। पृथ्वी पर सबसे सरल आत्मा… कभी किसी का दिल नहीं दुखाया। अपनी दया से उन्होंने सभी के जीवन को छू लिया। एक साधारण आदमी, लेकिन एक असाधारण पिता। वह कश्मीर में अपने घर जाने के तरस गए, लेकिन जा नहीं सके। हम उन्हें याद करते हैं! #TheKashmirFiles में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है।’

फैंस ने जताया प्यार

एक्टर की फोटो पर एक यूजर ने लिखा, एक बेटा अपने पिता को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि कला की सुंदरता के माध्यम से दे सकता है। एक ने लिखा- सर आपका लाइफ टाइम अवार्ड वही है जो आपने किया है। आपने बेटे के रूप में अपना कर्तव्य पूरा किया है…अब आप मेरे लिए सफलता का अर्थ हैं।

पढ़ें-आगरा: एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने युवती को मारी गोली, फरार आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

संबंधित समाचार