सीएम योगी ने किया बड़ा एलान, कहा- अब अप्रैल में गरीबों को तीन बार मिलेगा मुफ्त राशन
बलरामपुर। यूपी की जनता के लिए बलरामपुर से अच्छी खबर सामने आई है। बलरामपुर की एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बड़ा एलान किया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी का कोई भी गरीब अब सरकारी योजनाओं से अछूता नहीं रहेगा। गरीबों को …
बलरामपुर। यूपी की जनता के लिए बलरामपुर से अच्छी खबर सामने आई है। बलरामपुर की एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने बड़ा एलान किया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी का कोई भी गरीब अब सरकारी योजनाओं से अछूता नहीं रहेगा।
गरीबों को इस बार दो कि जगह तीन बार फ्री राशन मिलेगा। गौततलब है कि सीएम योगी बलरामपुर जिले के तुलसीपुर ब्लाक के रतननाथ मंदिर और शिवमंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सीएम ने जनता से कहा कि भगवान पर भरोसा रखना होता है। ईश्वर सभी का कल्याण करते हैं। उन्होंने शुक्रवार को पाटेश्वरी की पूजा की और प्रदेश के कल्याण के लिए देवी मां से आशीर्वाद मांगा।
यह भी पढ़ें: बस्ती: पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
