गाजियाबाद: अर्टिगा गाड़ी की छत पर जमकर नाचे युवक, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने की यह कार्रवाई
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मारूति अर्टिगा कार की छत पर नाच रहे युवको के ऊपर चालान किया है। पुलिस ने NH-9 हाइवे पर हुड़दंग कर रहे युवकों के ऊपर बीस हजार रुपए का चालान किया है। बता दें गाजियाबाद के लालकुआं …
गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने मारूति अर्टिगा कार की छत पर नाच रहे युवको के ऊपर चालान किया है। पुलिस ने NH-9 हाइवे पर हुड़दंग कर रहे युवकों के ऊपर बीस हजार रुपए का चालान किया है।

बता दें गाजियाबाद के लालकुआं स्थित एनएच9 हाइवे पर कुछ युवक गाड़ी में म्यूजिक लगाकर कार की छत पर डांस करके नाच रहे थे। वो कभी गाड़ी से उतरकर नाचते थे तो कभी गाड़ी पर चढ़ जाते थे। इस दौरान गाड़ी धीमी रफ्तार से चल रही थी। इस वाक्ये को जिसने भी देखा वो दंग रह गया।
इस दौरान हाइवे पर बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन युवक इस बात से अंजान थे। वहीं जैसे ही युवकों ने अपने हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो पुलिस हरकत में आई और गाड़ी नंबर UP14 CS 3223 का बीस हजार रुपए का चालान कर दिया। गाड़ी किसी पुष्पा नामक व्यक्ति की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: Rubina Dilaik Photos : कर्ली हेयर और पर्पल आउटफिट में छोटे पर्दे की बहू ने दिखाईं दिलकश अदाएं
