Women’s World Cup 2022 : 7वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया, फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से हराया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 7वीं बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से करारी शिकस्त दी। मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली और इंग्लिश टीम की ओर से नताली सिवर ने शतक जमाया। एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द …

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 7वीं बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले गए फाइनल में इंग्लैंड को 71 रन से करारी शिकस्त दी। मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली और इंग्लिश टीम की ओर से नताली सिवर ने शतक जमाया। एलिसा हीली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट पर 356 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिसा हीली ने 138 बॉल पर 170 रन की आतिशी पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड टीम 43.4 ओवर में 285 रन पर ही सिमट गई। टीम के लिए नताली सिवर ने 121 बॉल पर 148 रन की नाबाद पारी खेली।

एलीसा ने खेली एतिहासिक पारी
एलीसा हीली ने 138 बॉल पर 170 रन की रिकॉर्ड पारी भी खेली। इस दौरान उन्होंने 26 चौके जमाए। एलीसा महिला-पुरुष के किसी भी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था, जिन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में 149 रन की पारी खेली थी।

इंग्लैंड के लिए श्रुबसोल ने तीन विकेट लिए।
इंग्लैंउ के लिए आन्या श्रुबसोल ने 46 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने 48वें ओवर में दूसरी गेंद पर मैग लेनिंग और तीसरी गेंद पर बेथ मूनी को आउट कर टीम को वापसी कराने का प्रयास किया। पर काफी देर हो चुकी थी और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 के पार पहुंच चुका था।

12 में 7 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के नाम
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से महिला वर्ल्ड कप की सबसे कामयाब टीम थी। अब उसके नाम 12 में से 7 खिताब हो गए हैं। इंग्लैंड ने चार बार और न्यूजीलैंड ने एक बार वर्ल्ड कप खिताब जीता है। भारतीय टीम दो बार फाइनल में पहुंची है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है।

ये भी पढ़ें : Miami Open : नाओमी ओसाका को हराकर इगा स्वियातेक ने जीता मियामी ओपन महिला वर्ग का खिताब, नंबर एक रैंकिंग पर पहुंचीं

संबंधित समाचार