लखनऊ: 10 अप्रैल तक शोहदों और शराबियों पर चटकेंगे पुलिस के डंडे, बनेगा वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू होते ही कानून-व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है। महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छेड़खानी की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार ने पुलिस विभाग को कड़े आदेश दिये हैं। ऐसे में 10 अप्रैल तक शोहदों व खुलेआम शराब पीने वाले …

लखनऊ। योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के शुरू होते ही कानून-व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है। महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छेड़खानी की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार ने पुलिस विभाग को कड़े आदेश दिये हैं। ऐसे में 10 अप्रैल तक शोहदों व खुलेआम शराब पीने वाले शराबियों पर पुलिस के डंडे चटकेंगे। साथ ही पुलिस इनका वीडियो भी बनाएगी।

थाना स्तर पर गठित हुईं एंटी रोमियो स्क्वॉड

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के निर्देश पर रविवार तक राजधानी के सभी थाना स्तर पर एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन कर लिया गया है। प्रत्येक टीम में एक महिला पदाधिकारी, एक पुरुष पदाधिकारी व महिला-पुरुष कांस्टेबल शामिल हैं।

नवरात्रि भर चलेगा विशेष अभियान, भरवाया जाएगा पीआर बांड

डीजीपी के निर्देशानुसार नवरात्रि के दौरान 10 अप्रैल तक शहर समेत पूरे प्रदेश में विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत एंटी रोमियो स्क्वॉड स्कूल-कॉलेजों, मॉल्स, पार्क, सिनेमा घर, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे आदि के ईद-गिर्द विशेष रूप से पेट्रोलिंग करेगी।

स्कूल-कॉलेजों के सामने बेवजह खड़े होने वालों के रिकॉर्ड अंकित किये जाएंगे। सार्वजनिक जगहों पर शराब का सेवन करने वालों को तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं छेड़खानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मामले के गंभीरता के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति की रिकॉर्ड के तौर पर वीडियोग्राफी होगी और पीआर बांड भरवाकर छोड़ा जाएगा।

मुख्यालय के निर्देश पर हर थाना स्तर पर एंटी रोमियो स्क्वॉड गठित कर संभावित जगहों पर पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। स्कूल-कॉलेजों के सामने बेवहज खड़े होने वालो के रिकॉर्ड अंकित किये जाएंगे। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों को हिरासत में लिया जाएगा। मामले की गंभीरता के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति की वीडियोग्राफी होगी और पीआर बांड भरवाकर छोड़ा जाएगा।

-शिवासिम्पी चन्नप्पा, डीसीपी उत्तरी

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : एसएसपी को मिली जुआ सट्टे की गुप्त सूचना, आरोपी तक पहुंची

संबंधित समाचार