एटा में SP नेता के रिश्तेदार के घर पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’ कब्जामुक्त कराई गई सरकारी जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। प्रदेश में योगी का बुलडोजर माफिया-अपराधियों पर कहर ढा रहा है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में आते ही शहर-शहर में बुलडोजर वाला अभियान शुरू हुआ। अब एटा जिले में सपा नेता के रिश्तेदार व भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है। भूमाफिया को शहर के बीचों-बीच बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा …

लखनऊ। प्रदेश में योगी का बुलडोजर माफिया-अपराधियों पर कहर ढा रहा है। प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में आते ही शहर-शहर में बुलडोजर वाला अभियान शुरू हुआ। अब एटा जिले में सपा नेता के रिश्तेदार व भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है। भूमाफिया को शहर के बीचों-बीच बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर बिल्डिंग खड़ी करना महंगा पड़ गया।

रविवार को जिला प्रशासन ने फोर्स के साथ करोड़ों की बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया। यह अवैध बिल्डिंग सपा नेता के रिश्तेदार बलवीर सिंह यादव की थी। बलवीर सिंह यादव ने जिला जज के आवास के पास एक प्लॉट में बिल्डिंग खड़ी कर ली। जिला प्रशासन का कहना है कि उनकी ओर से बलवीर सिंह को नोटिस देकर खुद बिल्डिंग हटाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन उन्होंने निर्देश को हवा में उड़ा दिया तो प्रशासन ने रविवार यह कार्रवाई की है।

जिला जज के आवास के पास किया था अवैध निर्माण

बलवीर सिंह यादव ने अपने राजनीतिक रसूख का प्रयोग करते हुए जिला जज के आवास के पास एक प्लॉट में विशाल भवन बना लिया था। यह सरकारी जमीन पर बनाया गया था। इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से बलबीर सिंह यादव को नोटिस जारी किया गया। उनसे खुद इस भवन को हटाने का निर्देश दिया गया। बलवीर को जब प्रशासन का नोटिस मिला तो उन्होंने इस आदेश को नहीं माना। इसके बाद प्रशासन की टीम ने रविवार को यह कार्रवाई की।

अवैध रूप से बनाया गया था भवन

प्रशासन की ओर से पहले ही इस भवन को अवैध निर्माण करार दिया गया था। इस कार्रवाई के संबंध में एटा के एडीएम विवेक कुमार ने कहा कि भवन का अवैध तरीके से निर्माण किया गया था। इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है। इसी आदेश का पालन कराया जा रहा है। कार्रवाई की सूचनाएं जमीन पर कब्जा करने वालों को दे दी गई थीं। आवश्यक निर्देश के पालन के तहत अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: RSS ने किया पथ संचलन, पांचांग को बताया विश्व के कैंलेंडर में सबसे प्रमाणिक

संबंधित समाचार