कानपुर विकास प्राधिकरण ने 11 मंजिला बिल्डिंग के तीन टॉवरों को किया सील
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन 11 मंजिला बिल्डिंग के 3 टॉवरों को सील कर दिया। हर टॉवर में 3 बीएचके के 64 फ्लैट बनाए जा रहे थे। केडीए ने 1 साल पहले समन शुल्क जमा करने के लिए नोटिस दिया था। केडीए के नोटिस को दरकिनार कर बिल्डर …
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निर्माणाधीन 11 मंजिला बिल्डिंग के 3 टॉवरों को सील कर दिया। हर टॉवर में 3 बीएचके के 64 फ्लैट बनाए जा रहे थे। केडीए ने 1 साल पहले समन शुल्क जमा करने के लिए नोटिस दिया था।
केडीए के नोटिस को दरकिनार कर बिल्डर ने लगातार निर्माण जारी रखा। केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि बिल्डर को एक साल पहले समन शुल्क 2.82 करोड़ रुपए जमा करने के लिए नोटिस दिया गया था। लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।
इस पर सोमवार को थाना कर्नलगंज अन्तर्गत मैकराबर्टगंज में आनन्द कुमार गुप्ता द्वारा परिसर संख्या 12/477 के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इमारत उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28(क) के अन्तर्गत सील किया गया।
सील परिसर को पुलिस अभिरक्षा में देने के लिए केडीए ने पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखा है। सील तोड़ने पर आईपीसी की धाराओं के अन्तर्गत रिपोर्ट केडीए द्वारा दर्ज कराई जाएगी।
पढ़ें- मुरादाबाद : दहेज में नहीं मिली बाइक, विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
