मुख्यमंत्री बोम्मई ने अजान विवाद पर बल प्रयोग से किया इंकार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को मस्जिदों से लाउडस्पीकरों की आवाज को रोकने के लिए बल प्रयोग करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने हालांकि, सभी को विश्वास में लेकर इस मुद्दे को सुलझाने पर जोर दिया। श्री बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा,“मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ अतीत में अदालतों …

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को मस्जिदों से लाउडस्पीकरों की आवाज को रोकने के लिए बल प्रयोग करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने हालांकि, सभी को विश्वास में लेकर इस मुद्दे को सुलझाने पर जोर दिया। श्री बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा,“मस्जिदों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ अतीत में अदालतों द्वारा कई आदेश दिए गए हैं। अदालतों ने हमसे (सरकार) सवाल किया है कि उनके आदेशों को लागू क्यों नहीं किया गया।”

उन्होंने मीडियकर्मियों से कहा कि हम इसे चरणबद्ध तरीके से करेंगे। यह एक ऐसा कार्य है, जिसके लिए सभी को विश्वास में लेने की जरूरत है। इसमें बल प्रयोग का सवाल ही नहीं उठता है। इसके समाधान के लिए जमीनी स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, “हमने इस संबंध में कई संगठनों के साथ बैठकें की हैं। हम इसके उचित समाधान के लिए आगे भी इस तरह की बैठक करते रहेंगे।” श्री बोम्मई ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है, न ही सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कोई नया आदेश जारी किया है। इस मुद्दे पर कोर्ट ने पहले ही आदेश पारित किया है। सरकार शांति बनाए रखने के लिए कदम उठा रही है।

श्री बोम्मई ने कहा कि अदालत ने स्पष्ट रूप से मस्जिदों से लाउडस्पीकर बजाने का मानदंड निर्धारित किया है। उन्होंने कहा,“अदालतों ने लाउडस्पीकरों के डेसिबल स्तर तय किए हैं। और डेसिबल मीटर खरीदने का भी आदेश दिया है।” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने श्री राम सेना और अन्य हिंदू संगठनों द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।

दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे की तर्ज पर श्री राम सेना ने मस्जिदों से लाउडस्पीकरों के विरोध में सुबह पांच बजे भजन और ओंकारा नाद बजाने की धमकी दी थी। इससे पहले ठाकरे ने शनिवार को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी और ऐसा न करने पर मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा बजाने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- आठवीं कक्षा की युवती दो महीने से लिख रही थी मौत पर कविताएं, फांसी लगाकर की आत्महत्या

संबंधित समाचार