TMKOC पर दयाबेन की होगी वापसी, पति ने रखी यह तीन शर्तें
मुबंई। दर्शकों को एक फिर बंधी वापसी की उम्मीद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। लंबे समय से शो से दूर रहने वाली एक्ट्रेस को लेकर खुशखबरी है। फेमस कॉमेडी शो के दर्शक उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। वैसे तो शो के सभी …
मुबंई। दर्शकों को एक फिर बंधी वापसी की उम्मीद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है। लंबे समय से शो से दूर रहने वाली एक्ट्रेस को लेकर खुशखबरी है। फेमस कॉमेडी शो के दर्शक उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं। वैसे तो शो के सभी किरदार दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं लेकिन दिशा के जाने के बाद सूनापन महसूस करते हैं। कई बार दिशा के वापसी की खबरें आती रहती हैं। इस बार भी आई है लेकिन शर्तों के साथ।
दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की फेमस किरदार दया भाभी यानी टप्पू की मां की शो पर वापसी को लेकर फिर चर्चा है। हालांकि दिशा साल 2017 से शो से दूर हैं लेकिन दर्शक इन्हें आज भी भूल नहीं पाए हैं। दया भाभी का किरदार निभाने वाली दिशा ने ऐसा फ्रेम सेट कर दिया है कि मेकर्स को आज तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया।
दिशा वकानी की 3 शर्तों पर होगी शो पर वापसी
अब एक बार फिर दावा किया जा रहा है कि इस कॉमेडी शो में जल्द ही दिशा की वापसी हो सकती है। खबरों की माने तो दिशा वकानी शो पर वापसी के लिए तैयार हैं लेकिन मेकर्स को उनकी 3 शर्तें माननी पड़ेंगी। दिशा वकानी के हस्बैंड ने की पहली शर्त बताते हुए कहा कि वह रोज केवल 3-4 घंटे ही काम करेंगी।
इसके लिए फीस डेढ़ लाख रुपए प्रति एपिसोड चाहिए। इनके अलावा सबसे बड़ी और तीसरी महत्वपूर्ण शर्त है कि दिशा की बेबी के लिए सेट पर खास जगह और इंतजाम होना चाहिए। दर्शकों को एक फिर बंधी वापसी की उम्मीद बहरहाल इन शर्तों को मेकर्स पूरा कर पाते हैं या नहीं ये तो वक्त बताएगा।
यह भी पढ़ें-सीएम योगी मंत्रियों से लेंगे 100 दिनों के काम की कार्ययोजना रिपोर्ट
