गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ने अमेरिकी इमाम को बताया अपना गुरू, ATS के हाथ लगे अहम सुराग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान एटीएस को कई खास मुद्दों के बारे में खुलासा किया। आज सुबह एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है। यहां अन्य राज्यों की इंटेलिजेंस एजेंसी भी उससे पूछताछ करेंगी। मुर्तजा के लैपटॉप से जांच …

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी से एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। इस दौरान एटीएस को कई खास मुद्दों के बारे में खुलासा किया। आज सुबह एटीएस की टीम मुर्तजा को लेकर लखनऊ रवाना हो गई है। यहां अन्य राज्यों की इंटेलिजेंस एजेंसी भी उससे पूछताछ करेंगी।

मुर्तजा के लैपटॉप से जांच टीम को सीरिया और आईएसआईएस से जुड़ी कई वीडियो मिली हैं। रात भर की पूछताछ में जांच टीम को मुर्तुजा अब्बासी के गुरु का नाम भी पता चल गया है। जांच एजेंसी का दावा है कि मुर्तजा अब्बासी यमन अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को अपना गुरु मानता है।

वहीं ATS हमलवार अहमद मुर्तजा को लेकर उसके घर जांच के लिए गई है, जहां उन्हें एयरगन मिली। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वह घर में ही छत और खाली जगह पर एयरगन से निशानेबाजी सीख रहा था।

गोरखपुर पुलिस ने बरामद की गई एयरगन और छर्रे यूपी एटीएस को सौंप दिए हैं।मुर्तजा को सोमवार की रात 8 बजे से 11 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक पुलिस हिरासत में रखा जाएगा। इस दौरान पुलिस और सुरक्षा जांच एजेंसियां अपने तरीके से पूछताछ कर रही हैं।

पढ़ें- गाजियाबाद: एक्शन मोड में पुलिस, चार घंटे में किए तीन एनकाउंटर, एक सिपाही घायल

 

संबंधित समाचार