गाजियाबाद: वैष्णों देवी जाने के लिए इंजीनियर ने बुक किया हेलीकॉप्टर, हुआ 34,600 रुपये की ठगी का शिकार
गाजियाबाद। नवरात्र में लोग वैष्णों देवी जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में साइबर जालसाजों ने ठगी करने का नया तरीका अपनाया। साइबर अपराधी ट्रेन, हेलीकॉप्टर बुकिंग से मिलती जुलती वेबसाइट और एप बनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। क्रासिंग रिपब्लिक निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगों के अपने जाल में …
गाजियाबाद। नवरात्र में लोग वैष्णों देवी जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर रहे हैं। ऐसे में साइबर जालसाजों ने ठगी करने का नया तरीका अपनाया। साइबर अपराधी ट्रेन, हेलीकॉप्टर बुकिंग से मिलती जुलती वेबसाइट और एप बनाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। क्रासिंग रिपब्लिक निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को ठगों के अपने जाल में फंसाकर 34,600 रुपये ठग लिए। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत साइबर सेल से की है।
क्रासिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी निवासी प्रवीण सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ अप्रैल में वैष्णों देवी जाने के लिए टिकट बुक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए इंटरनेट पर सर्च किया और सबसे ऊपर आई हिमालयन नामक वेबसाइट खोल ली। इसमें उन्होंने परिवार के 12 लोगों के लिए टिकट बुकिंग की और ऑनलाइन भुगतान कर दिया।
खाते से रुपये कटने के बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला। उन्होंने फिर से वेबसाइट खोलने का प्रयास किया, लेकिन वेबसाइट खुली ही नहीं। साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। इस प्रकार के कई मामले सामने आ चुके हैं। साइबर अपराधी फर्जी साइट बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। टीम इस गैंग की पहचान करने में जुटी है।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: जिला अस्पताल में खराब पड़ा वाटर कूलर, पारा बढ़ने से बेहाल हुआ जनजीवन
