झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फिजिक्स का पेपर लीक, परीक्षा निरस्त

झांसी: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में फिजिक्स का पेपर लीक, परीक्षा निरस्त

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) में बुधवार को बीएससी द्वितीय वर्ष का भौतिक विज्ञान(फिजिक्स) का पेपर लीक होने की खबर से हडकंप मंच गया। इस खबर पर आनन फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए परीक्षा निरस्त कर दी। विश्वविद्यालय कैंपस में बीएससी द्वितीय वर्ष के भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र …

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (बुंविवि) में बुधवार को बीएससी द्वितीय वर्ष का भौतिक विज्ञान(फिजिक्स) का पेपर लीक होने की खबर से हडकंप मंच गया। इस खबर पर आनन फानन में विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए परीक्षा निरस्त कर दी।

विश्वविद्यालय कैंपस में बीएससी द्वितीय वर्ष के भौतिक विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा पहली पाली में आयोजित की गई थी। इसी दौरान कक्ष निरीक्षक को एक छात्र नकल करते हुए मिला, उसे जब नकल में बुक किया जा रहा था उसी दौरान उसने बताया कि उसकी तरह कई छात्र नकल कर रहे हैं। इस पर तलाशी के दौरान करीब आधा दर्जन छात्रों के मोबाइल में पेपर के कई पेज हु-ब-हू मिले।

इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन के उच्चाधिकारियों को दी गई। शक पुख्ता होते ही कुलपति सहित अन्य अधिकारियों को अवगत कराते हुए सघन जांच शुरू की गई। पेपर लीक होने की खबर से मचे हड़कम्प के बाद विश्वविद्यालय में तत्काल उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर स्थिति पर चर्चा की गई। बाद में परीक्षा नियंत्रक आर बी यादव द्वारा पत्र जारी करते हुए उक्त परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें; बाराबंकी: 26वीं वाहिनी गोरखपुर ने जीती अंतर वाहिनी तीरंदाजी प्रतियोगिता, सेनानायक ने किया जवानों को पुरस्कृत

ताजा समाचार

राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार रेखा शर्मा ने नामांकन किया दाखिल, निर्विरोध चुने जाने की संभावना
IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए जबरदस्त क्रेज, पहले दिन के सभी टिकट बिके 
उन्नाव में घर के बरामदे में सो रही युवती से युवक ने किया दुष्कर्म: जान से मारने की धमकी देकर आरोपी फरार
संदिग्ध हालात में महिला की मौत, भाई ने जताई हत्या की आशंका
उन्नाव में बंधक बनाकर लूट करने वाले नौ लुटेरों को 10-10 की सजा: कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया, सेल्स टैक्स अफसर बनकर की थी घटना
Bareilly: प्यार पाने के लिए कोर्ट में दे बैठे फर्जी दस्तावेज, दोनों पर उलटा पड़ा दांव, प्रेमी-प्रेमिका पर FIR