बाराबंकी: मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण में एक और अभियुक्त गिरफ्तार
बाराबंकी। जनपद की पुलिस ने कुविख्यात मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण की आख़री कड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस पर 25 हजार रुपए के इनाम के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ था। इस मामले में मुख्य अभियुक्त डॉ. अलका राय व उनके सहयोगी डॉक्टर एसएन राय समेत कुल 12 अभियुक्तों को …
बाराबंकी। जनपद की पुलिस ने कुविख्यात मुख्तार अंसारी के एंबुलेंस प्रकरण की आख़री कड़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस पर 25 हजार रुपए के इनाम के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ था। इस मामले में मुख्य अभियुक्त डॉ. अलका राय व उनके सहयोगी डॉक्टर एसएन राय समेत कुल 12 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
आज शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस ने बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गैंग के आखिरी सदस्य व गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद पुत्र जान मोहम्मद जाफरी निवासी लारी हाता कॉलोनी अली का कटरा थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ को सफेदाबाद पुल के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पढ़ें- कंगना रनौत ने किया सिख समुदाय के लिए आपत्तिजनक पोस्ट, बयान हुआ दर्ज
