अयोध्या: प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने बीईओ से मिलकर बताईं शिक्षकों की समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पूरा बाजार के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शैलेंद्र कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने व शिक्षा की गुणवत्ता कायम रखने के लिए सभी शिक्षकों का …

अयोध्या। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह की अगुवाई में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पूरा बाजार के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) शैलेंद्र कुमार से मिला। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने व शिक्षा की गुणवत्ता कायम रखने के लिए सभी शिक्षकों का पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने बताया कि नवागत खंड शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात कर शिक्षा के उत्थान व स्कूल चलो अभियान को सफल बना कर शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षित करने के लक्ष्य को पूरा कराने का संकल्प लिया गया। मौके पर शिक्षकों में संतोष सिंह, अर्जुन सिंह, राकेश प्रताप सिंह, सिकंदर वर्मा सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।

पढ़ें-लखनऊ: बर्थडे सेलिब्रेशन में फायरिंग करना पड़ा भारी, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार