बाराबंकी: कुंतेश्वर महादेव मंदिर का जल्द होगा जीर्णोद्धार, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
बाराबंकी। महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। जल्द ही इस के दिन बहुरने वाले हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला योजना में इसके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शामिल कर चालू वित्तीय वर्ष में भी कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देश के कोने कोने से श्रद्धालु यहां …
बाराबंकी। महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। जल्द ही इस के दिन बहुरने वाले हैं। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला योजना में इसके सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव शामिल कर चालू वित्तीय वर्ष में भी कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में देश के कोने कोने से श्रद्धालु यहां पूजन और दर्शन करने आते हैं। मंदिर और परिसर लम्बे समय से खुद के जीर्णोद्धार की बाट जोह रहा है। मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर महंत बीपी दास ने व्यक्तिगत रूचि ली और महंत कृपालदास को लेकर इस पूरे प्रकरण से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गत वर्ष मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया और भेंटकर उन्हें पत्र भी सौंपा।
मुख्यमंत्री घटना को संज्ञान में लेते हुए विभाग को निर्देश दिया तो पर्यटन विभाग ने जिला कार्य योजना वित्तीय वर्ष 2021-2022 में इसे शामिल कर लिया। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही महाभारत कालीन कुंतेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार होना तय है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : मां सिद्धिदात्री से मांगी सुख-समृद्धि, देवी के रूप में पूजी गईं कन्याएं
