बरेली: जिले में 14 फीसदी महिलाएं मातृत्व योजना के लाभ से दूर
बरेली, अमृत विचार। शासन की ओर से वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना लागू की गई थी जिसमें पहला बच्चा होने पर महिला को शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। सोमवार को राष्ट्रीय मातृत्व योजना दिवस मनाया जाएगा जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है लेकिन …
बरेली, अमृत विचार। शासन की ओर से वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना लागू की गई थी जिसमें पहला बच्चा होने पर महिला को शासन की ओर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। सोमवार को राष्ट्रीय मातृत्व योजना दिवस मनाया जाएगा जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है लेकिन अभी तक जिले में 14 फीसदी ऐसी महिलाएं जिन्हें पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिल सका है।
विभागीय अधिकारियों के योजना के तहत जिले में 126179 लाभार्थी चिन्हित की गईं लेकिन पांच वर्ष का समय गुजरने के बाद भी अब तक 109288 महिलाओं को ही लाभ मिला है। लक्ष्य के सापेक्ष करीब 86 फीसदी महिलाएं ही लाभांवित हुई हैं।
छूटे लाभार्थियों को तुरंत मिले लाभ
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गिरी ने बताया कि जिले में योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है। सोमवार को होने वाले मातृत्व दिवस से पूर्व जिले के समस्त सीएचसी प्रभारियों को योजना के लाभ से वंचित महिलाओं की रिपोर्ट प्रेषित करने का आदेश दिया है। जिले में अब तक 86 फीसदी महिलाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है।
क्या है सुरक्षित मातृत्व योजना
प्रसव से पूर्व ही गर्भवती महिला की योजना के अंतर्गत पंजीकरण कर हर चौथे और आठवें माह में जांच कराई जाती है। वहीं प्रसव पीड़ा होने पर फौरन सरकारी एंबुलेंस के माध्यम से महिला को अस्पताल पहुंचाया जाता है। पहला बच्चा होने पर 5000 रुपये की धनराशि तीन किश्तों में दी जाती है।
ये भी पढ़ें-
