गोंडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को लगी गोली, हुआ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोंडा। नवाबगंज पुलिस की टीम से सोमवार को अंतरराज्यीय पशु तस्कर की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख तस्कर ने गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर को गोली लगी। घायल हुए तस्कर को पुलिस टीम ने धर दबोचा। गोली लगने से घायल हुए तस्कर को इलाज के लिए सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया …

गोंडा। नवाबगंज पुलिस की टीम से सोमवार को अंतरराज्यीय पशु तस्कर की मुठभेड़ हो गई। पुलिस को देख तस्कर ने गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में एक पशु तस्कर को गोली लगी। घायल हुए तस्कर को पुलिस टीम ने धर दबोचा। गोली लगने से घायल हुए तस्कर को इलाज के लिए सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया है।

पकड़े गए पशु तस्करों के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है। मामले में नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर संलिप्त गैंग के आरोपी दिलीप यादव और सलीम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी थी। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। सोमवार को नवाबगंज पुलिस की टीम गश्त पर थी।

इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी गैंग का सदस्य परसुराम रोड निकट कोयला डिपो के पास है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो आरोपी गोली चलाते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिग में 25 हजार रुपये के इनामी आयोध्या जिले कैट थाना क्षेत्र के ताजपुर कोडरा निवासी सब्बू को गोली लगी।

पुलिस ने बताया आरोपी सब्बू एक अर्न्तराज्यीय गौ तस्कर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ गोवंशीय पशुओं की तस्करी यूपी, बिहार व झारखण्ड राज्यों में किया करता था। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन के लिए 25000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

पढ़ें- मुरादाबाद : कम दहेज मिलने पर महिला को दिया तलाक, पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार