बरेली: छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पर संकट, बढ़ी परेशानी
बरेली, अमृत विचार। जिले के चार हजार छात्र-छात्राओं को मिलने वाली दशमोत्तर छात्रवृत्ति पर संकट खड़ा हो गया है। समय कम मिलने के चलते इन छात्र-छात्राओं के आवेदनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर से निदेशालय को अग्रसारित नहीं किया जा सका। अब अपने आवेदन को अग्रसारित कराने के लिए आवेदक सरकारी कार्यालय के चक्कर …
बरेली, अमृत विचार। जिले के चार हजार छात्र-छात्राओं को मिलने वाली दशमोत्तर छात्रवृत्ति पर संकट खड़ा हो गया है। समय कम मिलने के चलते इन छात्र-छात्राओं के आवेदनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर से निदेशालय को अग्रसारित नहीं किया जा सका। अब अपने आवेदन को अग्रसारित कराने के लिए आवेदक सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए किए गए आवेदन जांच के बाद 20 मार्च तक निदेशालय को अग्रसारित किए जाने थे।
निदेशालय से कई बार में डाटा प्राप्त होने के चलते कॉलेजों की जांच व अन्य कार्यों में देरी हुई। ऐसे में सामान्य वर्ग में दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले चार हजार के करीब छात्र-छात्राओं के आवेदन निदेशालय को अग्रसारित नहीं हो सके। अधिकांश आवेदनों के ऑनलाइन स्टेटस में सब कुछ ठीक होने के बाद भी ये आवेदन जिलास्तर पर लंबित हैं। छात्र सुभाष कुमार का कहना है कि वह फार्मेसी डिप्लोमा कर रहे हैं। उन्होंने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। इसके बाद भी उनका आवेदन निदेशालय को अग्रसारित नहीं किया जा सका। अब उन्हें छात्रवृत्ति नहीं मिल सकेगी।
तिथि बढ़ने की उम्मीद
समाज कल्याण विभाग के अनुसार डाटा इस बार देरी से प्राप्त हुआ था। पूरा डाटा जांच के बाद अग्रसारित होने से पहले वेबसाइट बंद हो गई। ये समस्या पूरे प्रदेश में आई है, जिससे शासन को अवगत कराया गया है। जल्द ही शासन से इन आवेदनों को अग्रसारित करने के लिए मौका दिए जाने की उम्मीद है।
