रामनवमी और रमजान को लेकर सीएम योगी का आया बयान, कहा- यूपी में कोई तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। रामनवमी के जुलूस के समय कुछ राज्यों में दंगों के बाद प्रदेश के सीएम योगी ने राय दी है। उन्होंने कहा कि यूपी में बड़ी आबादी होने के बावजूद राज्य में कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर जुलूस निकाले गए। लेकिन कई भी कोई अप्रिय …

लखनऊ। रामनवमी के जुलूस के समय कुछ राज्यों में दंगों के बाद प्रदेश के सीएम योगी ने राय दी है। उन्होंने कहा कि यूपी में बड़ी आबादी होने के बावजूद राज्य में कोई तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर जुलूस निकाले गए। लेकिन कई भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।

उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें वह कह रहे हैं, ‘यूपी में 25 करोड़ की आबादी रहती है। 800 स्थानों पर रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर जुलूस निकाले गए। साथ-साथ इस समय रमजान का महीना भी चल रहा है। कहीं भी तू-तू, मैं-मैं नहीं हुई। दंगा फसाद की बात तो दूर है। ये उत्तर प्रदेश के विकास की नई सोच को प्रदर्शित कर रहा है। यहां दंगा फसाद के लिए कोई जगह नहीं है। अराजकता, गुंडागर्दी और अफवाह के लिए कोई जगह नहीं है।’

आपको बता दें कि सीएम योगी का यह बयान तब आया है, जब देश में रामनवमी पर गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से हिंसा की खबरें सामने आईं। इस हिंसा में लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गए। मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने 94 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें-राजस्थान में इन पदों पर निकली वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन

संबंधित समाचार