मुरादाबाद : मौसम ने बदली करवट, कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। गुरुवार की सुबह से ही मौसम के मिजाज बदले-बदले रहे। हल्की धूप के बीच बादल छाए रहे, लेकिन उमस बरकरार रही। हालांकि गर्म हवा नहीं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दिनभर में सूर्य देव और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चला। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। गुरुवार की सुबह से ही मौसम के मिजाज बदले-बदले रहे। हल्की धूप के बीच बादल छाए रहे, लेकिन उमस बरकरार रही। हालांकि गर्म हवा नहीं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दिनभर में सूर्य देव और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चला। सूरज ने भी बादलों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। धूप बीच-बीच में दर्शन देती रही। गुरुवार को अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बार पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के कारण गर्मी ने पूरे 10 वर्षों का रिकोर्ड तौड़ दिया। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पारा 40 के पार पहुंच गया। गर्मी के चलते लोग खासा परेशान हो रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को मौसम बदला तो लोगों से राहत की सांस ली। सुबह से ही बादल छाए रहे, जिसके चलते सूर्य देवता के भी नौ बजे के बाद दर्शन हुए।

इसके बाद बादलों की आवाजाही के बीच धूप का खेल चलता रहा। हालांकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी के चलते पूरे दिन उमस बरकरार रही। पंतनगर स्थित विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक आरके पंत ने बताया कि अधिकतम तापमान 38.5 और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहा। बताया कि मुरादाबाद के कुछ क्षेत्रों में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बताया कि 18 अप्रैल को दो दिनों के लिए फिर मौसम में बदलाव होगा। आसमान में बादल रहेंगे। बूंदाबांदी की संभावनाएं हैं।

ये भी पढ़ें:-Alia-Ranbir Wedding: आलिया- रणबीर का नहीं होगा रिसेप्शन, मास्टरजी ने बताई यह वजह

संबंधित समाचार