बाराबंकी: डिप्टी जेलर के पति के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जानें पूरा मामला
बाराबंकी। जिला कारागार परिसर स्थित आवास में रंगरेलियां मनाते डिप्टी जेलर के पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में जेल अधीक्षक तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि जेल में बंद बंदियों से मिलने आने वाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर वह …
बाराबंकी। जिला कारागार परिसर स्थित आवास में रंगरेलियां मनाते डिप्टी जेलर के पति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में जेल अधीक्षक तहरीर के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोप है कि जेल में बंद बंदियों से मिलने आने वाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर वह उनसे शारीरिक संबंध बनाता था।
पुलिस के मुताबिक बाराबंकी में गीता रानी हेड जेल वार्डन के पद पर तैनात थी। जिसके चलते उन्हें जेल परिसर में ही सरकारी आवास दिया गया था। 2019 में गीता रानी का ट्रांसफर सिद्धार्थ नगर जेल में डिप्टी जेलर के पद पर हो गया। लेकिन ट्रांसफर के बाद भी गीता रानी ने अपना सरकारी आवास नहीं खाली किया। उनका पति राम तीरथ नगर पंचायत के जेल वार्ड का सभासद है। और पत्नी के दूसरी जगह ट्रांसफर होने पर भी उसने या सरकारी आवास खाली नहीं किया।
जेल अधीक्षक हरि बख्श सिंह का कहना है कि एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। जिस व्यक्ति का यह वीडियो बताया जा रहा है वह यहां जेल कॉलोनी का सभासद है। उसकी पत्नी पहले यहां तैनात थी। अब प्रमोशन पाकर सिद्धार्थनगर जनपद में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात है। उसी के नाम पर आवास आवंटित है। शुक्रवार को जब वे मौके पर जब मामले की जांच करने अधिकारी गए तो घर पर ताला लटक रहा था। इसके चलते आवास की पहचान नहीं हो सकी है कि यह वीडियो इसी आवास का है या किसी अन्य जगह का वीडियो है। अभी वह व्यक्ति नहीं मिला है और न ही किसी महिला द्वारा इसके संबंध में कोई तहरीर दी गई है।
पढ़ें-मैनपुरी: अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने पर दिया यह जवाब
