लखनऊ: ट्रैवल एजेंसियों ने बढ़ाया टैक्सी का किराया, देखें रेट लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। ओला-उबर के बाद अब ट्रैवेल एजेंसियों ने भी अपना किराया बढ़ा दिया है। अब लखनऊ आने वाले पर्यटकों और यहां से आस पास के जिलों में जाने वालों को टैक्सी लेने के लिये दो रुपये से पांच रुपये प्रति किमी. तक बढ़ा किराया देना होगा।यही वजह है कि लखनऊ में वाहनों की बुकिंग पांच …

लखनऊ। ओला-उबर के बाद अब ट्रैवेल एजेंसियों ने भी अपना किराया बढ़ा दिया है। अब लखनऊ आने वाले पर्यटकों और यहां से आस पास के जिलों में जाने वालों को टैक्सी लेने के लिये दो रुपये से पांच रुपये प्रति किमी. तक बढ़ा किराया देना होगा।यही वजह है कि लखनऊ में वाहनों की बुकिंग पांच से सात सौ रुपये महंगी हो गई।

राजधानी में ट्रैवल एजेंसी संचालक चारबाग से चंद्रिका देवी जाने के लिए 18 सौ रुपये लेते थे, वहीं अब बुकिंग की दरें बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी गई है। भूलभूलैया और चिड़ियाघर का जहां 1500 रुपए लिया जाता था, वहीं इसका किराया बढ़ कर 2200 रुपए तक हो गया है।

बढ़ा प्रति किलोमीटर किराया 

  • चार सीटर कार पहले आठ रुपये अब नौ रुपये
  • डिजायर कार नौ रुपये से बढ़कर 10 रुपए
  • आर्टिगा 11 रुपये से बढ़कर 12 रुपये
  • इनोवा आठ सीटर 13 रुपये से बढ़कर 17 रुपये
  • होंडा सिटी कार 14 रुपये से बढ़कर 16 रुपये

पढ़ें-बिना लाइसेंस के चल रही ट्रैवेल एजेंसियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई, आरटीओ ने दिए निर्देश 

संबंधित समाचार