बरेली: छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक के विरुद्ध सौंपी जाएगी रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने बुधवार को स्कूल पहुंच कर छात्राओं से पूछताछ की और शिक्षकों से भी इस संबंध में जानकारी ली। हालांकि जांच रिपोर्ट गुरुवार को …
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने बुधवार को स्कूल पहुंच कर छात्राओं से पूछताछ की और शिक्षकों से भी इस संबंध में जानकारी ली। हालांकि जांच रिपोर्ट गुरुवार को बीएसए को सौंपी जाएगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक जांच के पहले चरण में शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई होना तय बताया जा रहा है।
प्राथमिक स्कूल में शिक्षक के छात्राओं से अश्लील हरकत करने की घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों और परिजनों ने बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारी को फोन कर जानकारी दी थी। छात्राओं के साथ गंदी हरकत करने की घटना के बारे में उन्होंने अपने परिजनों को बताया । इस घटना से नाराज परिजनों ने स्कूल पहुंच कर शिक्षक को कड़ी लताड़ लगाई थी।
परिजनों व ग्रामीणों के गुस्से को देख शिक्षक लंबे समय की छुट्टी ले चुका है। स्कूल में इस शर्मनाक घटना की फोन पर शिकायत मिलने पर पर बीईओ अवनीश प्रताप ने स्कूल पहुंच कर छात्राओं से पूछताछ की। साथ ही शिक्षकों से भी उक्त शिक्षक के रवैये की जानकारी ली। सूत्रों मुताबिक अधिकारियों द्वारा छात्राओं से पूछताछ करने पर उन्होंने शिक्षक द्वारा की जा रही अश्लील हरकतों के बारे में बताया। घटना की जानकारी होने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जल्द से जल्द इस घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में बीईओ ने बताया कि शिक्षक के बारे में हालांकि पूरी जानकारी अभी नहीं लग सकी है। कारण यह रहा कि कुछ छात्राएं अभी स्कूल नहीं पहुंची हैं, लेकिन अभी तक की जानकारी के मुताबिक शिक्षक की भूमिका गलत प्रतीत हो रही है। इस मामले में गुरुवार तक जांच पूरी कर रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी जाएगी।
ये भी पढ़ें-
बरेली: अधिवक्ता से रिश्वत लेने वाले दरोगा-कांस्टेबल की जमानत अर्जी निरस्त
