उन्नाव: पैसे के लिए अपहृत युवक ने खुद ही गढ़ी थी अपहरण की कहानी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। पैसे का लालच आदमी से क्या- क्या न करा दे। ऐसे ही एक मामले का उन्नाव पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है। जिसमें खुद के ही अपहरण की कहानी गढ़ कर युवक ने अपने ही परिजनों से फिरौती भी मांग ली। अपहरण की जानकारी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू की और …

उन्नाव। पैसे का लालच आदमी से क्या- क्या न करा दे। ऐसे ही एक मामले का उन्नाव पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है। जिसमें खुद के ही अपहरण की कहानी गढ़ कर युवक ने अपने ही परिजनों से फिरौती भी मांग ली। अपहरण की जानकारी पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू की और आरोपी अपहृत को बरामद कर लिया।

बता दें कि बीती 17 अप्रैल को मौरावां थाना के हिलौली कस्बा के अभईसागर मोहल्ला निवासी चन्द्र कुमार दुबे पुत्र श्रीनिवास दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की खेत गए उसके बेटे आकाश कुमार दुबे उर्फ आशू (25) का किसी ने अपहरण कर लिया है। पहले पहल यह बात पुलिस के गले नहीं उतरी लेकिन जब उसने मोबाइल पर आए अपहरणकर्ता के वाट्सएप मैसेज दिखाए तो एक बार पुलिस को भी सोचने पर विवश होना पड़ा।

आखिरकार रपट दर्ज कर अपहरण की गुत्थी सुलझाने की कवायद शुरू हुई। सीओ पुरवा पंकज सिंह के नेतृत्व में स्वाट प्रभारी ने जब तफ्तीश शुरू की तो पहले कदम पर ही अपहृत तक पहुंचने की अहम कड़ी हाथ लग गई। दरअसल अपहरण का यकीन दिलाने के परिजनों को भेजे गए वाट्सएप मैसेज में अपहृत की ट्रेन में बैठे हुए की फोटो और वीडियो भी था। जिसमें स्वाट प्रभारी गौरव की पारखी निगाहे बड़ी चीज ताड़ गई। कोच व बर्थ नंबर के जरिए पता लगाने में देर न लगी युवक किस ट्रेन में और कहां है। बस फिर क्या था तत्काल अगले स्टेशन की रेलवे पुलिस से संपर्क साध कर उसे उतरवा लिया गया।

बुधवार मामले का अनावरण करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया आकाश को मंगलवार बिजनौर जनपद के की नजीमाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आकाश ने अपने फोन से ही अपने भाइयों को मैसेज कर पैसे मांग की बात स्वीकार की है। यह कार्य अपराध की श्रेणी में आता है जिस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिस मोबाइल से मैसेज किया गया था वह भी बरामद कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-स्वास्थ्य सलाहकार समिति ने जताया भरोसा: कोरोना की चौथी लहर में नहीं होगा ज्यादा असर

संबंधित समाचार